कोहली ने लगाया 5वां दोहरा शतक, चार और बल्लेबाजों ने लगाया सैकड़ा

कोहली ने लगाया 5वां दोहरा शतक, चार और बल्लेबाजों ने लगाया सैकड़ा

 Nagpur:रविवार का दिन क्रिकेट के इतिहास में कई और रिकॉर्ड दर्ज कर गया. एक और जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 5 वा दोहरा शतक पूरा किया तो दूसरी ओर एक ही पारी में 4 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक ठोंक कर इतिहास रच दिया. भारतीय कप्तान कोहली ने क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ते हुए ब्रायन लारा के साथ नंबर वन पर पहुंच गए हैं.

भारत की तरफ से मुरली विजय ने 128 रन वही चेतेश्वर पुजारा ने 143 रन विराट कोहली ने 213 रन साथी साथ निचले क्रम में रोहित शर्मा ने 102 रनों की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी.


तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें