मोहाली: पंजाब किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया।
. जर्सी का प्राथमिक रंग लाल ही रहेगा, जिसमें किनारे सुनहरे रंग की धारियां होंगी और जर्सी पर प्राथमिक प्रायोजक लोगो के नीचे शेर की छवि बनी होगी।.
इसके अलावा आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज भी गोल्डन हेलमेट पहने नजर आएंगे.
इस नई जर्सी में पंजाब के खिलाड़ी 12 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.
आईपीएल 2021 की शुरुआत 09 अप्रैल को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मुकाबले के साथ होगी.
हिन्दुस्थान समाचार