छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ व सीपीएल के बीच स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में फैन्सी मैच खेला गया. सीपीएल की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवेरों में 32 रन बनाए. जिसमें कैसर अनवर ने 61 रन, पप्पु राय 10 रन तथा चंदन शर्मा 10 रन का योगदान दिया. 132 रनों का लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार संघ की टीम ने 15 वें ओवर मे सात विकेट गंवाते हुए जीत दर्ज की.
मैच मे पत्रकार संघ की ओर से उमेश कुमार ने सबसे अधिक 56 रन बनाया. वही मुकेश यादव ने 16 रन बनाया, राकेश कुमार सिंह ने 12 रन व किशोर कुमार 6 रन का योगदान दिया. सीपीएल की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कैसर अनवर की धुआधार पारी के बदौलत परेशानी मे पड़ी टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
132 रनों के जवाब में पत्रकार संघ की टीम ने सधी हुई शुरूआत करते हुए उमेश कुमार की धुआधार पारी 56 रन की बदौलत 16 वें ओवर मे लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
मैच मे निर्णायक भुमिका कुन्दन शर्मा और मोनू शर्मा ने निभाई. विजेता टीम को संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और महासचिव पंकज कुमार और संघ के संरक्षक विद्या भूषणस श्रीवास्तव ने मोमेंटो प्रदान किया.