IndVsEng Test: भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

IndVsEng Test: भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चौथी पारी में 405 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के 87 रनों पर दो विकेट चटका दिए हैं. मैच में पूरे एक दिन का खेल शेष है. भारत को जीत के लिए आठ विकेट की दरकार है, वहीं इंग्लैंड के सामने अभी भी 318 रनों का विशाल लक्ष्य है.

कप्तान एलिस्टर कुक (54) का विकेट गिरते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया. दूसरे छोर पर जोए रूट पांच रन बनाकर नाबाद लौटे. कुक के अलावा इंग्लैंड ने हसीब हमीद (25) का विकेट गंवाया है. चौथी पारी में इंग्लैंड पूरी तरह रक्षात्मक नजर आई और जीत की जगह उसकी नजर ड्रॉ खेलने पर लगा. इंग्लैंड ने अब तक 1.46 की बेहद धीमी गति से रन बनाए हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें