विशाखापतनम में दिवाली पर ‘जीत का दिया’ जलाने उतरेगी भारतीय टीम

विशाखापतनम: भारत न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच आज विशाखापतनम में खेला जायेगा. सीरीज में दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर है. जो टीम यह मैच जीत जाएगी सीरीज उसका नाम हो जायेगा. अब तक सीरीज में कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में भारतीय टीम ने 6 विकेट के जीता था. वहीं दुसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मैच में कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच जीता था. चौथे मुकाबले में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा नही कर सकी थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजों का पुरे सीरीज में फ्लॉप चलना सर दर्द बना हुआ है. इस अहम मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं घर में पिछला मैच हारने के बाद कप्तान धोनी पर भी दबाव होगा.

Team:

India (From): Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, Virat Kohli, MS Dhoni(w/c), Manish Pandey, Kedar Jadhav, Hardik Pandya, Axar Patel, Amit Mishra, Umesh Yadav, Dhawal Kulkarni, Jasprit Bumrah, Jayant Yadav, Mandeep Singh

New Zealand (From): Martin Guptill, Tom Latham, Kane Williamson(c), Ross Taylor, James Neesham, BJ Watling(w), Anton Devcich, Mitchell Santner, Tim Southee, Trent Boult, Ish Sodhi, Corey Anderson, Doug Bracewell, Luke Ronchi, Matt Henry

0Shares
A valid URL was not provided.