टी-20 और वनडे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

टी-20 और वनडे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

मुंबई: इंडिया-इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई. चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चुनी गई इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है. धोनी के वनडे और टी-20 में कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है. टीम में धोनी भी मौजूद हैं, लेकिन अब वे कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरेंगे. टीम में युवराज सिंह की वनडे और टी-20 दोनों में वापसी हुई है, जबकि रैना को टी-20 टीम में रखा गया है. टी-20 टीम में आशीष नेहरा भी हैं.

ऐसी है टीम…

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मंदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, लोकेश राहुल, शिखर धवन, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 15 जनवरी, महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)
दूसरा वनडे: 19 जनवरी, बारामती स्टेडियम (कटक)
तीसरा वनडे: 22 जनवरी, ईडन गार्डेंस (कोलकाता)

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 : 26 जनवरी, ग्रीन पार्क (कानपुर)
दूसरा टी-20 : 29 जनवरी, वीसीए क्रिकेट स्टेडियम (नागपुर)
तीसरा टी-20 : 1 फरवरी, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें