भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने चार टेस्ट मैच की सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है.
मैच के पांचवें दिन भारत ने मेजबान टीम के सामने 346 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 47.3 ओवरों में 108 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद समी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली. मेजबान टीम की ओर से दूसरी पारी में डारेन ब्रावो ने सर्वाधिक 59 रन बनाए.
आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने पहली पारी में शानदार 118 रन की शतकीय पारी खेली और तीन विकेट भी झटके. इस सीरीज में अश्विन का ये दूसरा टेस्ट शतक था.