विश्वकप 2023: भारत ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराया

दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। विश्व कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। विश्वकप प्रतियोगिता में लगातार आठवीं जीत दर्ज करते हुए भारत ने अंक तालिका में नंबर एक की पोजिशन लीग मैचों के आखिर तक के लिए तय कर ली है। इस तरह सेमीफाइनल में भारत का सामना चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों को तरह बिखर गई और पूरी टीम 83 रन पर ढेर हो गई। पावरप्ले में खराब शुरुआत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई। खस्ताहाल बल्लेबाजी का स्तर यह रहा कि कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। आखिर के सात विकेट तो 48 रन बनाने में ही चले गए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। एक सफलता मोहम्मद सिराज के हाथ लगी।

इससे पहले, भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। श्रेयस अय्यर ने 77 रन की शानदार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचों गेंदबाज लुंगी नगिडी, मार्को यानशेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

बता दें कि भारत ने इस विश्वकप में लगातार आठ मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे कारनामा भारतीय टीम ने 20 साल बाद किया है। इससे पहले भारत ने 2003 के विश्व कप में भी 8 मैच एक के बाद एक जीते थे।

0Shares
A valid URL was not provided.