भारत की महिला टीम पाकिस्तान को 95 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही. उसने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा. मौजूदा महिला वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई. कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान की पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था. टीम इंडिया की उस हार से निराश फैंस को भारतीय महिला टीम ने खुशी दी है.
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 74 रनों पर सिमट गई. पाक टीम की ओर से कप्तान सना मीर और नाहिदा खान ही दोहरे अंकों में जा सकीं. भारत की जीत में एकता बिष्ट के स्पिन का अहम रोल रहा. उन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. अब 5 जुलाई को भारत का मुकबला श्रीलंका से होगा.