चहल के फिरकी में फंसे अंग्रेज, भारत ने जीता सीरीज

बंगलुरू: इंडिया-इंग्लैंड के के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम चहल की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए. लगातार अंतराल पर विकेट का पतन होता रहा और महज 16.3 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई. इंडिया की ओर से बुमराह ने 3, अमित मिश्रा ने एक और चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक टिक ना सकी और कप्तान कोहली रम आउट होकर पवेलियन लौट गए. के एल राहुल भी कुछ खास नही कर सके. राहुल के ऑडिट होने के बाद आये रैना ने 63 रनों की पारी खेली. पूर्व कप्तान धोनी ने भी अर्धसतकीय पारी खेली. वहीँ युवराज ने भी अच्छे हाथ दिए. इंग्लैंड की ओर से जॉर्डन, मिल्स और पुल्केट्स ने एक-एक विकेट लिए.

0Shares
A valid URL was not provided.