कुआंटान: दिवाली के दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को सबसे बड़ा तोहफा दे दिया. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी का गोल्ड मेडल जीत लिया.
भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह, अफ्फान यूसुफ और निकिन थिमैया ने गोल दागे, जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अलीम बिलाल और अली शान ने गोल दागे. रुपिंदर ने मैच के 18वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई. पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा.
दूसरे क्वार्टर में अफ्फान यूसुफ ने 23वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. पाकिस्तानी गोलपोस्ट के बिल्कुल मुंहाने पर खड़े अफ्फान ने यह गोल रमनदीप से मिले बेहतरीन क्रॉस पर किया. ऐसा लग रहा था कि भारत इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्त करेगा, लेकिन पाकिस्तानी टीम पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले पेनाल्टी कॉर्नर पाने में सफल रही. अलीम बिलाल ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर पाकिस्तान का स्कोर 1-2 कर लिया.