PM मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, कहा, आप सरहद पर तैनात हैं, तभी जनता चैन से सो पाती है

PM मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, कहा, आप सरहद पर तैनात हैं, तभी जनता चैन से सो पाती है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी अपनी दीवाली देश की सेना और सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मनाई. प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के सरहदी इलाके सुमदो में पहुंचे और सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली मनाई. प्रधानमंत्री ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी ही वजह से लोग अपने घरों में सुरक्षित दीवाली मना रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर कोई अपने प्रियजनों के साथ दीवाली मनाना चाहता है और इसलिए वह सुमदो आए. उन्होंने कहा कि 2001 के गुजरात भूकंप के बाद उन्होंने भूकंप पीड़ितों के साथ दीवाली मनाई थी. उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि यह सब मैं प्रधानमंत्री बनने के बाद कर रहा हूं.’

विभिन्न सेवाओं के जवानों की भूमिका की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे लोग करियर पर ध्यान देते हैं तो वे (जवान) शत्रु का सामना करने के अवसर देखते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब आप (जवान) जागते हैं तो वे (जनता) सोते हैं. अगर आप नहीं जागेंगे तो लोग (शांतिपूर्वक) सो नहीं सकेंगे.’

सरहद से लगे किसी इलाके में जहां डीएम और तहसीलदार तो दूर, पटवारी तक साल भर में शायद ही आता हो, वहां अगर अचानक प्रधानमंत्री पहुंचे तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस सर्द इलाके के लोगों ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान वहां मौजूद छोटे बच्चों को प्रधानमंत्री ने टॉफ़िया बांटी.

0Shares
Prev 1 of 194 Next
Prev 1 of 194 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें