24 फरवरी को हीरो कप का आयोजन

24 फरवरी को हीरो कप का आयोजन

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 24 फरवरी 2019 को ‘ 14 वीं हीरो कप एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता दो वर्गों ओपन एवं अंडर-12 में प्रतियोगिता होगी.

इस प्रतियोगिता में कुल ₹3500 नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में प्रथम विजेता को ₹700 नकद, द्वितीय विजेता को ₹400 नकद, तृतीय विजेता को ₹300 नकद, चतुर्थ विजेता को ₹200 नकद तथा पंचम से 10वें विजेता को ₹100-₹100 नकद पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा. अंडर -12 के प्रथम विजेता को ₹300, द्वितीय विजेता को ₹200, तृतीय विजेता को ₹100 , चतुर्थ विजेता को ₹100 तथा पंचम विजेता को ₹100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. ओपन वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो महिला प्रतिभागियों को ₹300 एवं ₹200 का पुरस्कार दिया जाएगा.

यह प्रतियोगिता हर माह के अंतिम रविवार को आयोजित होती है. संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह , आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह, आयोजन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद , मुख्य निर्णायक रणधीर कुमार सिंह एवं प्रेस प्रवक्ता प्रकाश रंजन तथा अली अहमद होंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें