जिला स्तरीय स्कूली खेल कूद 13 से 16 अक्तूबर तक होगी आयोजित

जिला स्तरीय स्कूली खेल कूद 13 से 16 अक्तूबर तक होगी आयोजित

जिला स्तरीय स्कूली खेल कूद 13 से 16 अक्तूबर तक होगी आयोजित

जिला खेल पदाधिकारी के साथ शारीरिक शिक्षको, खेल संघ के सचिव की बैठक में निर्णय।

छपरा: सारण जिला स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खेल भवन छपरा में सोमवार के दोपहर बाद जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे खेल संघों के सचिव, स्कूलों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवम सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विभिन्न खेलों का आयोजन दशहरा पूजा को ध्यान में रखते हुए 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभागीय गाइड लाइन के अनुसार आयोजन समिति का गठन, विभिन्न खेलों के संयोजक एवम तकनीकी पदाधिकारियों के नाम पर सहमति बनी।

जिला खेल पदाधिकरी मो शमीम अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 से 12 अक्तूबर तक खेल भवन छपरा अवस्थित जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में पंजीयन कराना आवश्यक होगा।

बालक / बालिका अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग में भाग लेने वाले स्कूल में नामांकित छात्र छात्रा विभाग द्वारा जारी पात्रता फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर स्कूल प्रधान से हस्ताक्षर करा अभी वांछित प्रमाण पत्र के साथ पंजीयन के समय जमा करेंगे।

बैठक में जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावे, सुनील सिंह, यशपाल सिंह, गौरीशंकर, किशोर कुणाल, सूरज कुमार, राकेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, मृत्युंजय कुमार, राजेश प्रजापति, सकलदीप सिंह, विनय पंडित, खुर्शीद आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें