Chhapra/Baniyapur: प्रखंड के सरेया ग्राम में जय भोले नाथ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया. टूर्नामेंट सात दिनों तक चलेगा. उद्घाटन मैच सरेया और तरैया के बीच हुआ.
इस अवसर पर शिक्षक नेता चंदेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में जिज्ञासा पैदा होती है. उन्होंने कहा कि यह खेल सिर्फ खेल नहीं बल्कि एकता का भी प्रतीक है.
इस अवसर पर छात्र नेता प्रिंस सिंह, अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय, विशाल सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भोला सिंह ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन रंजीत सिंह ने किया.