Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे CPL क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में नगरा की टीम ने टेकनिवास की टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेकनिवास की टीम 97 रन पर ऑल आउट हो गई. सबसे ज्यादा आलम ने 33 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में शान ने 3 विकेट लिए.
जवाब में उतरी नगरा की टीम ने मात्र 15.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. नगरा की टीम की तरफ से सर्वाधिक फखरुद्दीन और मोईन ने शानदार खेल दिखाया. मोईन खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया. इस जीत के साथ नगरा की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया.
कल दूसरा सेमीफाइनल दिघवारा और मढ़ौरा के बीच खेला जाएगा. इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सत्य प्रकाश यादव, राजीव रंजन, चंदन शर्मा, कुंदन शर्मा आदि उपस्थित थे.