छ्परा में शतरंज के 11 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

छ्परा में शतरंज के 11 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में टेनिस कोर्ट में खेले गए प्रथम त्रिचक्रिय शतरंज प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, एक खिलाड़ी ने रजत पदक तथा 33 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता. आज के खेल कार्यक्रम की अध्यक्षता संत जोसेफ के सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने किया. स्वर्ण पदक जीतने वालों में मोहित कुमार सोनी, अमनदीप चौहान, प्रेम कुमार, रोहित कुमार राय, शुभम कुमार, सत्यम राज, आदित्य कुमार , सुहानी प्रिया, अंबर श्रीवास्तव, अश्वनी गिरी, आयुष कुमार समेत 11 खिलाड़ी रहे.वहीं रजत पदक मोहम्मद प्रिंस को मिला. इसके अलावेंकांस्य पदक: पुखराज मिश्रा, राज प्रताप सिंह, रोहन राय, फरहान रजा, सिद्धार्थ सिंह, समीर आलम, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार समेत 2 दर्जन खिलाड़ियों को मिला.


वहीं बच्चों को सम्बोधित करते हुए डॉ देव कुमार सिंह ने कहा कि सारण में हर खेल अब एक अलग मुकाम पर आगे की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सतरंज के खेल में भी पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है. इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों को अपना हुनर साबित करने का मौका मिलता है. बच्चों को इस तरह के प्लेटफार्म देने के लिए उन्होंने पूरे आयोजन समिति को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खेलों को लेकर यहाँ काफी प्रयास किया जा रहा है. हर खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्य निर्णायक की भूमिका मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं निर्णायक कुमार शुभम, रणधीर कुमार सिंह, सनी कुमार सिंह, सागर कुमार ने निभाई. वहीं पुरस्कार वितरण बीसीए के सदस्य विभूति नारायण शर्मा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्या भूषण श्रीवास्तव, जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, रोटी बैंक के संरक्षक संजीव कुमार, लायंस क्लब छपरा टाउन के उपाध्यक्ष कबीर अहमद, लायंस क्लब छपरा सिटी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, संयुक्त सचिव कमलेंद्र नाथ, फिल्म निदेशक संदीप कुमार अली अहमद , अमन राज ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देव कुमार सिंह, संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें