Chhapra: ग्रामीण क्षेत्रो में चेस के प्रति युवाओं में जागरूकता को लेकर आगामी 9 और 10 दिसम्बर को गरखा के भैसमारा स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
शतरंज प्रतियोगिता 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी.
सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प और संयुक्त सचिव यशपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों को इस खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.
इस प्रतियोगिता में जिले के किसी भी क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है. जिन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेना है वह संघ के सचिव और संयुक्त सचिव के साथ साथ पंचायत की मुखिया अनिता देवी से संपर्क कर सकते है.