राजेन्द्र स्टेडियम: छपरा क्रिकेट अकेडमी ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी को 61 रन से हराया

राजेन्द्र स्टेडियम: छपरा क्रिकेट अकेडमी ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी को 61 रन से हराया

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रहे सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे छपरा क्रिकेट अकेडमी ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी को 61 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए छपरा क्रिकेट अकेडमी ने 25 ओवरो मे 7 विकेट पर 155 रनो का स्कोर खड़ा किया. जिसमे रौशन 42, अजय 21, सुजल सुमन 21, हर्ष राज 15 रनो का योगदान दिया.

दहियावां गेंदबाज़ी करते हुए रहमान ने 2 और आयुष राज ने 2 विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी की पूरी टीम 21 ओवरो मे महज 94 रन ही बना सकी. जिसमे मनीष मयंक 20, सागर 18, हसरत 17 रनो का योगदान दिया. छपरा क्रिकेट अकेडमी गेंदबाज़ी करते हुए हर्ष राज 4, रौशन 2, अमीर 2, ताबिश और सुजल ने एक एक विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच रौशन को मिला.

0Shares
Prev 1 of 215 Next
Prev 1 of 215 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें