राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप पुरुष में हुए रोमांचक मुकाबले

राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप पुरुष में हुए रोमांचक मुकाबले

अयोध्या:  जनपद के डाभासेमर स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप पुरुष में नाकआउट आधार पर हुई प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों की फुर्ती, टीम भावना तथा जीत के लिए हर पल एक नयी रणनीति के तहत खेलना दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना।
प्रतियोगिता के आयोजक सांसद लल्लू सिंह व उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव राजेश कुमार लगातार टूनामेंट को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कबड्डी गांवों में खेले जाने वाले पारपम्पिरिक खेलों में एक है। यह खेल खिलाड़ियों के बीच में खेल भावना का विकास करता है। जिससे समाज में एकता आती है। कोविड-19 के कारण अयोध्या में होने वाला यह विराट आयोजन दर्शकों के बिना करना पड़ रहा है। परन्तु चैनलों व सोशल साईट के विभिन्न हैण्डलस पर खेलप्रेमी इसको देख सकते है। 
उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कबड्डी में खिलाड़ियों के द्वारा प्रस्तुत दांवपेच दर्शकों में रोमांच पैदा करते है। गांवों इस खेल को लेकर काफी प्रतिभाएं मौजूद है। अयोध्या में राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के आयोजन से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का रुझान इस खेल की ओर बढ़ेगा। इससे यहां के खिलाड़ी देश विदेश में अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
प्रतियोगिता में सर्विसेज ने आंध्रा की टीम को 63-25 से, राजस्थान ने हिमांचल प्रदेश को 34-31 से, चंडीगढ़ ने तेलंगाना को 55-38 से, हरियाणा ने गोवा को 50-24 से, बिहार ने पाण्डचेरी को 43-33 से, कर्नाटक ने तमिलनाडु को 35-32 से, महाराष्ट्र ने मनीपुर को 49-30 से, केरला ने झारखण्ड को 38-27 से, देहली ने आंध्रा को 65-34 से, पंजाब ने विदर्भ को 45-23 से, मध्यप्रदेश ने त्रिपुरा को 45-11 से, छत्तीसगढ़ ने जम्मूकश्मीर को 35-18 से, पश्चिम बंगाल ने ओड़िसा को 31-12 से शिकस्त दी।
 इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष धनंजय वर्मा, नीरज कन्नौजिया, संजय शर्मा, सुशील जायसवाल, ब्रिजेन्द्र जायसवाल, संग्राम सिन्हा, सचिव अनूप दूबे, सुरेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, मनमोहन जायसवाल, तेजेन्दर पाल, दुर्गेश पाण्डेय, अनुराग बैश्य, बाबूराम यादव, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, पिंटू माझी मौजूद रहे।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें