एशिया कप: बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच रद्द

एशिया कप: बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच रद्द

कैंडी (श्रीलंका), 02 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप के बहुप्रतिक्षित भारत-पाकिस्तान एकदिवसीय मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। कैंडी के पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया मैच परिणाम तक नहीं पहुंच सका। पहली पारी में जहां भारतीय टीम ने 266 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लगातार हो रही बारिश के बीच कई बार पिच का मुआयना करने के बाद मैच रेफरी ने रद्द करने की घोषणा की। इस तरह दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

इससे पहले, टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दस विकेट खोकर 266 रन बनाए। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर भी पूरी नहीं खेल सकी। टीम के लिए ईशान किशन (82 रन) और हार्दिक पांड्या (87 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। वहीं पाकिस्तान के उनके तेज गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। शाहीन शाह आफरीदी ने चार विकेट चटकाए, तो नसीम शाह और हरीश राउफ ने तीन-तीन सफलता हासिल की।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें