Asia Cup 2016: अंतिम लीग मैच में भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया

Asia Cup 2016: अंतिम लीग मैच में भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया

मीरपुर: भारत ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में UAE को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम ने सभी विकेट खोकर 81 रन का भारत के सामने लक्ष्य दिया जिसको एक विकेट खोकर भारत ने आसानी से लक्ष्य पूरा कर लिया. भारत ने UAE के 82 रन के निजी स्कोर का पीछा करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 82 रन बना लिए. भारत को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रुप में एक झटका लगा. लेकिन बाद में शिखर धवन और युवराज सिंह ने टीम को जीत दिलाई.

UAE की बल्लेबाजी की बात करे तो शुरुआत अच्छी नहीं रही और धीरे-धीरे खाते में रन जुटा रही यूएई ने 20 ओवर तो खेले लेकिन 81 रन बनाने में सफल हुई. UAE के दो विकेट जल्द ही गिर गए थे, लेकिन बाद में UAE के खिलाड़ी रन तो नहीं बना पाए मगर विकेट रोकने में कामयाब रहे. हालांकि यूएई की ये रणनीति भी ज्यादा देर नहीं चली और एक के बाद यूएई खिलाड़ी आउट होते चले गए.

वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो, बुमराह, पांड्या, हरभजन सिंह, पवन नेगी और युवराज सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया है. जबकि यूएई की ओर से  शाईमान अनवर ने 43 सबसे अधिक रन बनाए  और वो आखिरी वक्त तक क्रिज पर टिके हुए है.

बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला 6 मार्च को होगा.

 

Teams:

India (From): Hardik Pandya, Jasprit Bumrah, Ravichandran Ashwin, Suresh Raina, Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, Harbhajan Singh, Ashish Nehra, Pawan Negi, Ravindra Jadeja, Yuvraj Singh, MS Dhoni, Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar, Parthiv Patel

United Arab Emirates (From): Muhammad Kaleem, Rohan Mustafa, Mohammad Shahzad, Shaiman Anwar, Swapnil Patil(w), Muhammad Usman, Amjad Javed(c), Mohammad Naveed, Ahmed Raza, Saqlain Haider, Qadeer Ahmed, Fahad Tariq, Farhan Ahmed, Zaheer Maqsood, Usman Mushtaq

 

Photo: File

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें