Chhapra: आगामी 10-14 नवंबर को तेलांगना के वारांगल मे आयोजित नेशनल स्कूली चेस प्रतियोगिता में सारण के 5 खिलाड़ी भाग लेकर जिले का मान बढ़ाएंगे.
विगत दिनों किशनगंज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण के पांच खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अपना नाम सुनिश्चित किया.चयनित खिलाड़ियों में अंडर 17 बालिका वर्ग में सुमेधा श्री एवं सुहानी प्रिया अंडर 19 में राजशेखर तथा सौरभ एवं अंडर 14 में आयूष शामिल है.
प्रतियोगिता के लिए चयन को लेकर सारण के एसपी हरकिशोर राय, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं संघ के सह सचिव सह स्टेट ऑरबीटर यशपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.