आकाश में दिखी जुपिटर और मून की जोड़ी

भोपाल, 25 नवंबर (हि.स.)। शनिवार शाम के आकाश में पूर्वी आकाश में चमकता चंद्रमा अपने साथ जुपिटर की जोड़ी बनाते नजर आया । इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि शाम जब सूर्य अस्त हुआ तब पूर्वी आकाश में कुछ उंचाई पर चंद्रमा और बृहस्पति जोड़ी बनाते नजर आये ।

चंद्रमा लगभग 3 लाख 74 हजार 830 किमी दूर था तथा इसका 96.6 प्रतिशत भाग चमक रहा था । वहीं जुपिटर 60 करोड 85 लाख 90 हजार किमी दूर रहते हुये माईनस 2.84 मैग्नीट्यूड से चमक रहा था । यह जोड़ी रात भर दिखाई देने के बाद सुबह सबेरे 4 बजे के बाद पश्चिम में अस्त हुई ।

0Shares
A valid URL was not provided.