दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai ने भी बुधवार को थर्ड जेनेरेशन Hyundai Tucson को शोकेस किया. नई Hyundai Tucson में सिग्नेचर हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक LED हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है जो इस कार को बेहद नया लुक दे रहे हैं. कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग असिस्ट सिस्टम (SPAS), इलेक्ट्रिक टेलगेट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Tucson एक एसयूवी है जिसे लाइन-अप में Hyundai Santa Fe से नीचे और Hyundai Creta से ऊपर रखा गया है. इस एसयूवी कंपनी के Fludic Sculpture पर तैयार किया गया है. कंपनी की माने तो Hyundai Tucson को बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस कार की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक है. इस कार का मुकाबला Honda CR-V और Nissan X-Trail से होगा.
इसे भी पढ़े ऑटो एक्स्पो 2016: टाटा मोटर्स ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5
ऑटो एक्स्पो 2016: Hyundai की 3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tucson हुई पेश