नए अवतार में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी अल्टो 800, पहले से बेहतर होगा माइलेज

नए अवतार में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी अल्टो 800, पहले से बेहतर होगा माइलेज

देश की सबसे मशहूर कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 अब एक नए अवतार में नज़र आएगी. बुधवार को मारुति सुजुकी अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया गया जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये से लेकर 3.76 लाख रुपये तक रखी गई है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 के इस अपडेटेड मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. कार में नया फैब्रिक अपहोल्सट्री लगाया गया है। कार में पैसेंजर साइड ओआरवीएम (ORVM) लगाया गया है. साथ ही स्लिम और लंबी ग्रिल लगाई गई है और हेडलैंप क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 में ड्राइवर साइड एयरबैग ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध होगा। साथ ही रियर स्पवॉयलर, फुल व्हील कवर, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी स्टैंडर्ड रखा गया है। अब ये कार दो नए रंगों में भी उपलब्ध होगी.

कंपनी ने ये दावा किया है कि अल्टो 800 का फेसलिफ्ट वर्जन मौजूदा मॉडल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. कंपनी के दावे के मुताबिक मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें