Chhapra: गुरुकूल पब्लिक स्कूल में वर्ग 6-10 तक भारत के शहीदों की याद में ‘देश के शहीद’ विषय पर पत्र-लेखन एवं वर्ग 1-5 तक पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसका पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण एवं विशिष्ट अतिथि अजय कुमार पुर्व अध्यक्ष रोटरी सारण विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से विजेताओं को पुरुस्कृत किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा भारत को आजादी दिलाने में कई महा पुरूषों ने अपना बलिदान दिया है. हमें उन सभी महापुरुषों एवं बलिदानियों के बारे में पढ़ना चाहिए उनसे शिक्षा लेनी चाहिए, आज के दौर में पर्यावरण की जो हालत है सोचनीय है. यदि हम अभी से सचेत नहीं हुए तो इसका खामियाजा हमें तथा हमारी आने वाली पीढ़ी को अवश्य भुगतना पड़ेगा. इससे अच्छा है कि हम आज से ही पर्यावरण को शुद्ध करने दिशा में सार्थक प्रयास करें. बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. इसलिए समय-समय पर किसी न किसी विषय पर प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए. अजय कुमार ने बच्चों को कहा कि शिक्षित बनकर देश के विकाश के लिए मेहनत करे. ताकि समाज का समुचित विकास हो सके.
वर्ग एक में प्रथम पुरस्कार कबीर गुप्ता द्वितीय पुरस्कार स्तुति रंजन तथा तृतीय पुरस्कार आशिष राज, वर्ग दो में अंशिका कुमारी तथा प्रिन्स कुमार व पलक कुमारी को, वर्ग तीन में रेयान, जीशान रजा,ऋति कुमारी को,वर्ग चार में वाज़िद खान, मौन्जा तलौत, प्रवीण कुमार को, वर्ग पाँच में सुधान्शु रंजन, विक्की कुमार, आयुशी सिंह को पुरस्कृत किया गया.
वर्ग छ: में चिराग वर्मा को प्रथम, सुप्रिया को द्वितीय, सौरभ शाही को तृतीय पुरस्कार, वर्ग सात में दिव्यांश गुप्ता, वजीहतुज जहरा, आलोक कुमार को, वर्ग आठ में श्रेया कुमारी, सोनाली, सुष्मिता भारती को, वर्ग नौ बी में राफिया कामिल, अनुष्का सिंह,तान्या मेहता को, वर्ग नौ ए में आदित्य राज, प्रियरंजन कुमार, अर्पित कुमार श्रीवास्तव को, वर्ग दश में स्नेहा गुप्ता, यू के मिश्रा, शशांक कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.
इस अवसर पर स्वागत रोट्रैक्ट सारण के पुर्वअध्यक्ष श्रीराम कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के उप प्रभारी मनीष कुमार सोनी ने किया. कार्यक्रम का संचालन इंट्रैक्ट सारण अध्यक्ष श्याम जायसवाल ने किया. इस अवसर पर निदेशक गुरूकुल क्लासेस संजीव कुमार सिंह, रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर, शुभम कुमार, दीपक कुमार सिंह, इन्ट्रेक्ट सारण से दिपु जायसवाल, आसिफ हुसैन, अभ्युदय आनन्द, दीपक कुमार, उत्कर्ष सैनी, अब्दुल बुघी, सुजल कुमार, हर्ष राज, शुभम कुमार, हर्ष प्रताप सिंह एवं अन्य ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया.