जलालपुर बिशुनपुरा से सहाजीतपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 331 का होगा चौड़ीकरण व मजबूतीकरण: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर बिशुनपुरा से सहाजीतपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 331 का होगा चौड़ीकरण व मजबूतीकरण: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 331 में जलालपुर के 14.5 किलोमीटर विशुनपुरा से लेकर 30 किलोमीटर सहाजीतपुर तक 76 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का चौड़ीकरण और मजबूती का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के हरपुर शिवालय परिसर में कहीं. वे सड़क मजबूती करण और चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि बनने वाली यह सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी तथा एक एक मीटर फेवर ब्लाक भी दोनों तरफ बनेगा. विभिन्न बाजारों धरान बाजार, पुछरी बाजार, बनियापुर, सहजीतपुर बाजारों में दोनों तरफ नाला बनेगा जो कवर्ड होगा.

उन्होंने सड़क निर्माण कम्पनी पलक के संवेदक और इंजीनियर से कहा कि समय और क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा. इसका आप अवश्य ध्यान रखें. केंद्र सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के मानचित्र में भारत का स्थान सबसे ऊंचा दिखे, इसके लिए लगातार दिन-रात कार्य कर रहे हैं. वहीं लोगों के दिए गए आशीर्वाद से मैं सांसद के रूप में महाराजगंज के विकास के लिए अनवरत प्रयासरत हूं.

उन्होंने बताया कि 2014 के पहले यह रोड काफी जर्जर थी. जिस पर चलने वाले लोग हनुमान चालीसा पढ़ते थे तथा देवी देवताओं का मन्नत रख यात्रा पर निकलते थे. आज जलालपुर से छपरा जाने में महज 15 मिनट का समय लगता है. उन्होंने कहा कि देश दुनिया के मानचित्र में भारत का स्थान अलग बनता जा रहा है. यह भोले बाबा का ही आशीर्वाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पौराणिक क्षेत्र जो वर्षों से लंबित थे में तेजी से कार्य हो रहा है. अब दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल भारत के कई ऐतिहासिक स्थान बनते जा रहे हैं. अयोध्या तथा दिव्य काशी इसका उदाहरण है.

उन्होने बताया कि 80करोड़ कार्ड धारियों के लिए अनाज की चिंता सरकार करती है. वहीं 10 करोड़ किसानों के खाते में दसवां किस्त भी केन्द्र सरकार भेज रही है .पी एम मोदी सब की बात करते हैं. सबके विकास के लिए कार्य करते हैं. वे जाति धर्म से ऊपर उठकर सबके सहयोग की बात करते हैं. 10 करोड़ लोगों के खातों में पैसा भेजना इसका सुंदर उदाहरण है. उन्होंने बताया कि हरपुर शिवालय की ओर जाने वाली सड़क भी शीघ्र पक्की बन जाएगी तथा बगल में नहर पर पुलिया का भी निर्माण शीघ्र किया जाएगा.

कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सांसद के बारे में कहा कि विकास का पर्याय हैं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल. उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह ने किया. मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ,संत दामोदर दास, ललनदेव तिवारी, प्रवीण जी संवेदक,वरिष्ठ नेता
वीरेन्द्र ओझा, नीलेश सिंह , पंकज सिंह, प्रखंड प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद सुमन ,उप प्रमुख संजय यादव, उमेश तिवारी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वृजमोहन सिंह, मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव, महामंत्री रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, मनोज पांडेय, सुपन राय, टुनटुन सिंह, अमरजीत सिंह, मुन्ना मिश्र, सोनु पांडेय,ओमप्रकाश सिंह प्राचार्य पीएन सिंह कालेज छपरा, सुनील महतो, सुनील सिंह, चैतेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अनिल किशोरसिंह, शिवनाथ बिन्द,धर्मेन्द्र समाज, राहुल जी, राजेन्द्र कुंवर, धूपन सिंह, बंटी सिंह , रामप्रसाद सुबेदार राय, रामकुमार मिश्र, मदन सिंह, पप्पू सिंह, विष्णु दत चौधरी
सुभाष सिंह, मुकेश सिंह, सुमन्त सिंह , दीपू चतुर्वेदी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ,अजीत सिंह भी थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें