नगर विकास मंत्री का हुआ अभिनंदन

नगर विकास मंत्री का हुआ अभिनंदन

छपरा: सूबे के नगर विकास मंत्री एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा अभिनंदन किया गया. नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं पहली बार मंत्री बना हूँ और छपरा में पहली समीक्षा बैठक में आया हूँ. उन्होंने कहा कि नगर वासियों की सारी समस्याओं पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा.

इससे पहले कार्यक्रम का उद्धाटन नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, महापौर प्रिया देवी और उपमहापौर अमृतंजली सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. नगर निगम की महापौर प्रिया देवी और उपमहापौर अमृतंजली सोनी ने बुके और शॉल देकर विकास मंत्री का स्वागत किया.

इस अवसर पर मेयरपति मंटू सिंह, उपमहापौरपति राजेश कुमार, राजन इक़बाल, दर्जनों वार्ड पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें