प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: सांसद सिग्रीवाल
जलालपुर: भारत शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. उनके नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोपा मे कहीं.
वे कोपा चट्टी स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपने निजी कोष के बारह लाख की लागत से बने सभागार भवन का उद्घाटन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा वसुधैव कुटुम्बकम के भाव से देश तेजी से विकास करते हुए आगे बढ रहा है.
आम बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक और सबके हितों का ख्याल रखने वाला है. इस बजट से सब लोग सुख, शांति व समृद्धि के साथ जिऐंगे. इस बजट में सभी वर्गों व क्षेत्रो का विशेष ध्यान रखा गया है.
इस तरह की बजट के लिए उन्होने पी एम नरेन्द्र व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को साधुवाद दिया. बजट में स्किल डेवलौपमेंट को महत्व देने की भी बात कही गई है.
उन्होंने कहा कि इससे युवा अपना स्किल डेवलौप कर उद्यमी बनेंगे तथा रोजगार पैदा करेंगे. वे नौकरी लेने नहीं बल्कि नौकरी देने का काम करेंगे.
वहीं उन्होने अन्य विकास योजनाओं की भी चर्चा की. इसके पहले उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. पूजा अर्चना पंडित अवध किशोर मिश्रा ने कराई.
कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडेय ने किया. मौके पर सांसद ने कोपा नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आप काम कीजिए आप के साथ मैं हर कदम पर खड़ा हूं. उन्होंने दो लाख की लागत से विद्यालय मे यूरिनल बनवाने की घोषणा की.
इसके पहले विद्यालय की छात्राओ मधु, जूही, रोशनी, चाहत, सवीना तथा स्वीटी ने मधुर स्वर मे स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया.
मौके पर भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, अमरजीत सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि
बूस्तानी खां, उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह, विनय सिंह, गुड्डू चौधरी, प्रोफेसर शिवाजी सिंह, कांतू ठाकुर, निलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, हरेन्द्र मिश्र, एच एम संजय पंडित, अर्चना रानी, ब्रजेश कुमार, सुधीर कुमार, राजू गुप्ता, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, किशन कुशवाहा, संजय सिंह, राजन खान संतोष सिंह, अरविन्द पांडेय, गिरधर सोनी, मुमताज खान, मुकेश सिंह, अशोक गुप्ता, जय किशोर सिंह सहित दर्जनों अन्य भी थे.
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.