Varansi: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर हायाघाट- थलवारा स्टेशनों के रेल पुल संख्या-16 के गर्डर से बाढ़ का पानी छूने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन द्वारा इस रेल खंड पर चलने वाली रेल गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है.
मार्ग परिवर्तन-
-29 जुलाई 2020 को दरभंगा से चलने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
– 28 जुलाई 2020 को नई दिल्ली से चलने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी.
शार्ट ओरिजिनेशन-
– 29 जुलाई 2020 को जयनगर से चलने वाली 04673 जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर से चलाई जाएगी.
– 29 जुलाई 2020 को दरभंगा से चलने वाली 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस समस्तीपुर से चलाई जाएगी.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				