जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे के बीच महावीरी झंडा जुलूस में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

Chhapra/Nagra: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार पर शनिवार को महावीरी झंडा मेले पर विभिन्न अखाड़ों के परंपरागत तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस निकालने से पहले ही नगरा में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

महावीरी जुलसू अखाड़ा में सुरक्षा की दृष्टिकोण को लेकर नगरा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के निगरानी में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

परंपरागत तरीके से निकाले गए जुलूस के दौरान डिजे के धुन पर थिड़के युवक साथ ही जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से क्षेत्र गूंजते रहे।

इस दौरान नगरा बाजार पूरा केसरिया रंग से पट गया था। देशभक्ति गीतों, मंत्र एवं जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

नगरा क्षेत्र के सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहे पर नगरा पुलिस के साथ साथ अन्य पुलिस बल भी मुश्तैद रही।

जुलूस के दौरान नगरा के विभिन्न मार्गों पर पूजा समितियों सामाजिक संगठनों द्वारा स्टाल लगाकर रस, प्रसाद, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। महावीरी झंडा के साथ साथ युवक अपने हाथों में तिरंगा भी लिए हुए थे।

0Shares
A valid URL was not provided.