इसुआपुर में अवैध नर्सिंग होम संचालकों में मचा हड़कंप, हटाए जा रहे बोर्ड
isuapur: प्रखंड में संचालित निजी नर्सिंग होम, चिकित्सक क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे पैथोलॉजिकल क्लिनिक संचालकों से उनके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने की विभागीय सूचना दिए जाने के बाद संचालकों में हरकंप मचा हुआ है। कई संचालकों द्वारा लगाए गए बोर्ड भी आनन-फानन में उतारे जा रहे हैं।
मालूम हो कि पिछले एक अगस्त को इसुआपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आई एक प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा अस्पताल के सामने हो हंगामा भी किया गया था। इस खबर को मीडिया में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।
वहीं सिविल सर्जन सारण सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/ 24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी के हस्ताक्षर युक्त पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सेंटरों,पैथोलॉजी,जांच घरों से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों से संबंधित कागजात, प्रमाण पत्रों की फाइल बनाकर संस्थान पर रखने की बात कही गई थी।
वहीं 7 अगस्त के बाद जांच दलों को कागजात नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।







