छपरा: स्वस्थ्य बालिका स्वस्थ्य समाज के उद्देश्य को लेकर स्वस्थ भारत यात्रा की टीम रविवार की रात छपरा पहुँची.
चार सदस्यीय टीम ने छपरा पहुँच अपने यात्रा के उद्देश्य को chhapratoday डॉट कॉम की टीम से साझा किया. टीम में चंद्रशेखर कुमार, प्रसुन्न लतांत, विनोद रोहिला और आशुतोष कुमार सिंह शामिल थे.
यात्रा का नेतृत्व कर रहे आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज को लेकर स्वस्थ भारत यात्रा 2016-17 का आयोजन किया गया हैं. जिसके तहत पूरें भारत देश की यात्रा की जानी हैं.
यात्रा को दिल्ली के राजघाट से बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यात्रा प्रारंभ होने के 90 दिनों बाद 25 राज्य के 15000 किलोंमीटर की यात्रा कर आज बिहार में हैं.
उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल सभी समाज को स्वस्थ रहने के लिए किये जाने वाले विभिन्न आयाम को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश से लेकर विदेश में विकास की बात हो रही है लेकिन देश को स्वस्थ बनाए बिना विकास की बात करना अधूरा हैं. उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं के स्वास्थ्य की चिंता जाहिर करते हुए उसे बेहतर करने का लोगों से आह्वान किया.
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी