घेघटा के पास दुकान मे आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख

Doriganj: छपरा-पटना मुख्यमार्ग घेघटा मेला के समीप महिन्द्रा शो रूप से सटे झोपड़ीनुमा एक चाय दूकान मे अचानक लगी आग ने पछुआ हवा के कारण एकाएक रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग की लफ्टे पास स्थित अन्य दूकानो की ओर बढ चली और देखते ही देखते एक मोची की जूता चप्पल की दूकान को भी अपनी आगोश मे ले लिया. इस दौरान स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के अपने हर संभव प्रयास मे तत्पर दिखे किन्तु आग की भयावहता के आगे उनका हर प्रयास विफल होता नजर आया.

इसकी सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र राय ने अग्नि शमन विभाग को दी. जिसके कुछ ही समय बाद अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर आ पहुँची और पानी के तेज फुहारो से आग बुझाने का काम शुरू हो गया. इस तरह करीब घंटे भर की कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर पूर्णतः काबू पाया जा सका. किन्तु कुछ भी शेष नही बचा जिस घटना मे अग्निपीड़ित घेघटा गाँव निवासी भगेरन साह की झोपड़ीनुमा चाय की दूकान पूरी तरह जलकर राख हो गई.

पीड़ित ने बताया कि दूकान ही उसका अब सबकुछ था जिसमे वर्षो से जोड़कर रखे डेढ लाख नकद समेत बैक खाता एलआईसी समेत कई अन्य जरूरी कागजात भी आग की भेंट चढ गए. इतना ही नही घर मे खाने को रखे कपड़े व अनाज कुछ भी नही बचा. वही शेरपुर गाँव निवासी मोची पथल राम ने बताया कि उसकी दूकान मे रखे करीब 10 हजार रूपये के निर्मित लेदर के जूता व चप्पल एवं 20 हजार के लेदर तथा अन्य समान जलकर राख हो गए.

0Shares
A valid URL was not provided.