छपरा: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत बांटने का काम जारी है. प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को सभी सामान मुहैया कराया जा रहा है. जिससे की उनकी जीवनचर्या पुनः मुख्य धारा से जुड़ सके.
बुधवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा मुशेपूर पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन का वितरण किया गया. टीम द्वारा जलालपुर पंचायत में भी बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन पैकेट का वितरण किया गया.
राशन वितरण के अवसर पर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिह, पंचायत सचिव अशोक चौधरी, किसान सलाहकार मुलायम सिंह यादव, मुखिया मुन्ना राय तथा पंचायत के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.