कैडेटों को सेवा, सुरक्षा, आत्मरक्षा का मिला प्रशिक्षण, स्काउट कैम्प का हुआ समापन

कैडेटों को सेवा, सुरक्षा, आत्मरक्षा का मिला प्रशिक्षण, स्काउट कैम्प का हुआ समापन

Chhapra: भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का विधिवत समापन किया गया.

सात दिन चले इस प्रथम, द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 स्काउट्स एवं गाइड कैडेट्स ने भाग लिया. शिविर में कैडेटों को जीवन कार्यशैली, समाज के प्रति उत्तरदायित्व, प्राकृतिक आपदा में सेवा और बचाव, कंपास ज्ञान, आत्मारक्षा, पूल बनाना, टेंट निर्माण, भोजन व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, संकेत ज्ञान, ट्राफिक नियम, स्वच्छता आदि का प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेटों ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक और सामाजिक स्थलों की साफ़ सफ़ायी की और समाज को स्वच्छ रखने की शपथ भी खायी.

शिविर प्रशिक्षण के उपरांत स्कॉट्स गाइड्स के कडेटों में ग़ज़ब का उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला. समापन समारोह में शिविर प्रभारी उमाशंकर गिरि के साथ साथ विद्यालय निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार, रमेश शर्मा, प्रमोद सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, अविनाश पांडेय, महेश सिंह, वत्स नारायण, डी बाला, विद्योतमा चौधरी, किरण सिंह, कुमारी पिंकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें