Chhapra: छात्रों की समस्याओं को दूर करने हेतु आरएसए का प्रतिनिधि मंडल कुलपति से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के विभिन्न मांगों से अवगत कराया. स्नातक तृतीय खंड 13-16 , स्नातक द्वितीय खंड 14-17, स्नातक प्रथम खंड 15-18, स्नातक प्रथम खंड 16-19, स्नातक प्रथम वर्ष17-20 के छात्र छात्राओं का परीक्षा फार्म भरने का डेट जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए.
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में विवि अध्यक्ष सह काँसिल मेंबर अर्पित राज के नेतृत्व में काउंसिल मेंबर रोहिणी कुमारी, छात्र संघ के अध्यक्ष जगदम महाविद्यालय रणवीर सिंह, राम जयपाल कॉलेज के अध्यक्ष मनीष कुमार, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष आशीष कुमार, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष सोनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार कुलपति से मिले.