Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में इट अप एक समय का भोजन जरूरतमंदों के लिए कार्यक्रम के तहत बाल गृह के बच्चों को एक समय का भोजन उपलब्ध कराया गया.
भोजन वितरित करतें हुए क्लब की पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने कहा कि किसी ने ठीक हीं कहा हैं भगवान भूखा उठाता जरूर हैं लेकिन किसी को भूखा सुलाता नहीं हैं. इस बात को चरितार्थ कर रहें हैं रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यगण.
बाल गृह के बच्चों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. अगले चरण में फुटपाथ पर भूखे सोए हुए को उठाकर खाना खिलाना है. फिलहाल रोट्रेक्ट सारण सिटी हर महीने कम से कम दो दिन फुटपाथ या स्टेशन और बस स्टैंड पर भूखे सोने वालों के बीच भोजन की व्यवस्था करेंगा.
भोजन वितरित करने में अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, टुन्ना सिंह, जेडआरएस निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, राज कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, अमरनाथ पांडेय आदि सम्मिलित हुए.