Nagra (Saran): छपरा-मशरख मुख्य पथ पर नगरा ओ पी थाना क्षेत्र योगी बाबा पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार को बाइक से जा रहे दो युवक को पिकअप ने जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दिया. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शहजाद एवं मोगल दोनो सगे भाई अपने घर से किसी काम के लिए नगरा बाजार जा रहे थे. तब तक सामने से आ रही स्कोर्पियो ने ठोकर मार दिया जिसके चलते ये लोग पिकअप से भी टकरा गए. एक की स्थिति चिंताजनक है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने उन्हें नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जिनको चिकित्सक नहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक दोनों भाई अफौर गाँव निवासी इकरामुल के पुत्र है. इस धटना के बाद गुस्साए लोगो ने घंटो सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर लोगों को समझा बुझा कर सड़क से जाम हटाया. लेकिन गुस्साए लोग जाम हटाने को तैयार नही थे किसी भी तरह लोगो को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया. व