सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की हुई मौत, घंटों जाम रहा मढ़ौरा-तरैया मुख्य मार्ग

सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की हुई मौत, घंटों जाम रहा मढ़ौरा-तरैया मुख्य मार्ग

Chhapra: सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की मौत पीएमसीएच पटना इलाज के दौरान हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने मढ़ौरा-तरैया मुख्य मार्ग के संग्रामपुर बाजार स्थित सड़क पर शव रख कर आगजनी किया. यातायात बाधित हों जाने के कारण लगभग छह घण्टे तक जाम लगा रहा, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद यातायात बहाल हुआ.

बताते चलें कि तरैया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में सड़क दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. 55 वर्षीय धर्मनाथ सिंह की मौत सोमवार को पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई.

मालूम हो कि मृतक धर्मनाथ सिंह विगत 23 जून को सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था. घटना के दौरान ही वे कोमा में चले गए थे, पीएमसीएच के आईसीयू में इलाज के दौरान हीं उन्होंने मंगलवार की दोपहर बाद दम तोड़ दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर व लकड़ी जलाकर पूरी तरह से आवागमन बाधित कर दिया था सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, अंचलाधिकारी वीरेंद्र मोहन,जाम स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.

लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उनलोगों की एक न सुनी वह मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने जाने व वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.

ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और ठोकर मारने वाले गाड़ी को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लगभग आधा दर्जन सीओ व थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर यातायात चालू कराया गया. जाम हटवाने में पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को काफी मशक्कत करना पड़ी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें