महिला को बचाने में अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से तीन यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

महिला को बचाने में अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से तीन यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के छपरा मशरख मुख्य पथ पर कादीपुर देवी स्थान के समीप एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से ऑटो में सवार में तीन सवार यात्री घायल हो गए. उक्त घायल बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी मनोज पंडित, लवपण्डित सहित राजिंद्र कुमार, ऑटो चालक बताये जाते है.

प्राप्त जानकारी अनुसार एक महिला सड़क पार कर रही थी जिसे बचाने में अनियंत्रित ऑटो होकर सड़क पर पलट गई जिससे ये हादसा हो गया. घायल लोगो ने बताया कि हमलोग सभी 10 से पंद्रह लोग एक ही गांव के है, ऑटो से छपरा जा रहे थे लेबर का काम करने, तब तक अचानक एक महिला सामने आ गई जिसके वजह से ये हादसा हो गए.

वहीं घटना स्थल पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नगरा प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाक्टर द्वेषचंद्र ने बताया कि दो व्यक्ति की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर नगरा ओपी थानाध्यक्ष रामयश राय ने घटना स्थल व स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें