राजद महिला प्रदेश की पूर्व अध्यक्ष ने जननायक की मनाई जयंती

राजद महिला प्रदेश की पूर्व अध्यक्ष ने जननायक की मनाई जयंती

लहलादपुर: एकमा के लहलादपुर में राजद महिला प्रदेश के पूर्व अध्यक्षा एवं नेत्री प्रतिमा कुशवाहा के नेतृत्व में जननायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंति समारोह का आयोजन जनता बाजार में किया गया.

सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों द्वारा जननायक ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने जननायक ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पिछड़ी, अत्ति पिछड़ी, दलित आदि का मसीहा बताया. वक्ताओं ने कहा कि जननायक ठाकुर दबे-कुचले लोगों की आवाज बनकर उभरे थे तथा उनके उत्थान के लिये हमेशा अग्रसर रहे.

उन्होंने अपने जीवन काल में सामंतवाद, पूंजीवाद, सामाजिक अन्याय का सदा विरोध किया. जननायक स्वर्गीय ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक एवं एक कुशक राजनीतिज्ञ थे तथा एक बार बिहार के उप मुख्य मंत्री तथा दो बार मुख्य मंत्री का कार्य भार काफी कर्तव्यनिष्ठा से संभाला.

समारोह को जिला महासचिव वीरबहादुर राय, प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन, सुजीत कुमार कुशवाहा, डॉ नगनारायण प्रसाद, असरफ रजा खां, अमरेश कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना जी, नेसार खां, अफजल हुसैन, अशोक कुशवाहा, हैदर अली, मोo आलीम, राजकुमारी शर्मा, लालमुनि राम, कलावती कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें