जाम की वजह से खुला रहा रेलवे क्रासिंग, आ गई ट्रेन

जाम की वजह से खुला रहा रेलवे क्रासिंग, आ गई ट्रेन

Chhapra: शहर के जगदम कॉलेज ढाला पर दोपहर में तब अफरा तफरी का माहौल हो गया जब जाम लगने के कारण रेलवे क्रासिंग का गेट खुला रह गया और ट्रेन आने लगी. हालांकि गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ.

दरअसल मंगलवार से शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हुई. जिसमें शामिल होने पहुंचे छात्रों की बड़ी संख्या के कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जगदम कॉलेज रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन जंक्शन की ओर से आ रही थी और जाम की वजह से गेट बंद नहीं हो पाया. ट्रेन को आता देख लोग चिल्लाने लगे और उस समय ट्रैक से गुजर रहे लोगों को हटने के लिए कहने लगे. बाइक पर बैठे एक व्यक्ति ने लाल रंग का गमछा दिखा ट्रेन को रोकने की कोशिश की.

हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे क्रासिंग के पूर्व ही ब्रेक लगा लिया. जिससे लोगों ने राहत की साँस ली और हादसा टल गया.

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें