नगरा में खुला नीरा उत्पादक सह विक्रय केंद्र

नगरा में खुला नीरा उत्पादक सह विक्रय केंद्र

नगरा: मुख्यमंत्री योजना के अनुरूप शराब और ताड़ी पर प्रतिबंध के बाद नीरा उत्पाद को लेकर सारस जीविका महिला नीरा उत्पाद समूह द्वारा प्रखंड के नगरा पंचायत के भारतीय स्टेट बैंक के समीप बुधवार को नीरा संग्रहन सह विक्रय केन्द्र का खोला गया है.

उत्पाद समूह द्वारा तार और खजूर से उत्पादित नीरा का काउंटर लगाकर प्रखण्ड कि पहली नीरा उत्पाद सह विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया. उद्घाटनकर्ता जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, प्रखण्ड सुपरवाईजर अनिशा कुमारी, दुर्गा महिला ग्राम संगठन की सीएम अनिता शर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि इससे जीविकोपार्जन के कार्यों में बढ़ावा मिलेगा तथा नीरा के गुणों का विस्तार से चर्चा की. नीरा के महत्व को ग्राम संगठन और समूह स्तर तक फैलाने की योजना पर चर्चा की. प्रत्येक पंचायत को नीरा उत्पाद समूह के निर्माण द्वारा जोडे़ जाने की बात कही. साथ ही सरकार के इस पहल को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने पर जोर दिया. इधर जीविका के प्रखण्ड सुपरवाईजर अनिशा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी का कदम ऐतिहासिक है. राज्य सरकार अब पासी समाज का उद्धार करेगी. इसके लिए नीरा उत्पादन का काम शुरू किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस विक्रय केंद्र से ताड़ी का व्यवसाय करने वालों को विशेष लाभ मिलेगा. जिससे ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े परिवार की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा. स्टॉल पर दस रूपये प्रति ग्लास के हिसाब से ग्राहको को नीरा उपलब्ध कराया जायेगा. इस कार्य मे सीसी सोनम कुमारी व संजीत कुमार ने अपने अहम योगदान दिया. मौके पर शिवनाथ मांझी, संजीत कुमार, बिनोद मांझी, अमरजीत मांझी, अवधेश मांझी के अलावे उत्पाद समूह की दीदियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें