Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के वस्त्र दान कार्यक्रम के अन्तर्गत छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने ऊनी वस्त्र पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण को वस्त्र दान किया.
वस्त्र दान करते हुए आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा ठंड के मौसम में गरीबों को ऊनी वस्त्र का वितरण रोट्रेक्ट सारण सिटी का सराहनीय कार्य है.
इस अवसर पर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, अनिल कुमार, नीरव कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, निकुन्ज कुमार आदि उपस्थित हुए.