मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में यूपी पुलिस ने कानपुर के बिल्हौर थाना में कार्यरत सिपाही देश दीपक की प्रेम प्रसंग में हत्याकांड के मामले में हत्या में प्रेमिका का साथ देने वाले सहयोगी मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के सुनील सहनी का पुत्र अभिषेक सहनी और मृतक सिपाही की प्रेमिका को सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव से गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार दोनों को लेकर शनिवार को कानपुर चली गई। 
वही हत्या के बाद बिल्हौर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के अनुसार पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया, छानबीन के दौरान आधा किलोमीटर दूर एक कैमरे में एक संदिग्ध युवक सिपाही देश दीपक की बाइक पर आते दिखाई दे रहा था पुलिस ने जांच-पड़ताल और आंगे की तों देश दीपक की मोबाइल के पास लालसा उर्फ लाली और अभिषेक सहनी का लोकेशन था जांच में पता चला कि दोनों देश दीपक के कमरें में थें तब देश दीपक ने खाना लाने को बाइक से अभिषेक को भेज दिया वही फुटेज कैमरे में कैद हो गई। वही पुलिस ने रेलवे पटरी से देश दीपक को मौत की घाट उतारने वाले चापड़ और उसके कमरें से महत्वपूर्ण साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिया। कानपुर पुलिस गिरफ्तार दोनों को लेकर कानपुर चली गई।





