छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधा को लेकर यात्रियों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी रेलमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने यह पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें: इस स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव के लिए यात्रियों ने GM से की मांग
इसे भी पढ़े: रेलमंत्री के आगमन के पूर्व NER के जीएम ने किया छपरा जंक्शन व कचहरी का निरीक्षण
दैनिक यात्री शेखर सिंह और सतीश कुमार सिंह ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाने की मांग की. साथ ही स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की मांग की.
छपरा कचहरी स्टेशन पर फिलहाल मौर्य और लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेनों का ही ठहराव है.