पंचायत चुनाव 2016 हेतु दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से शुरू होने जा रही है.
सारण जिले में एकमा और लहलादपुर प्रखंड में आज से पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए प्रखंड कार्यालयों में नामांकन होंना है.
एकमा प्रखंड में कुल 25 पंचायत वहीं लहलादपुर प्रखंड में 8 पंचायतों में चुनाव होना है.नामांकन 5 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा,सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन नहीं होंगे. एकमा के 25 पंचायतों में कुल 281642 मतदाता है वही लहलादपुर में वोटरों की संख्या 57235 है.
विदित हो की राज्य में अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव में होने जा रहे है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है,सारण जिले में रिविलगंज और मांझी प्रखंड में पहले चरण के चुनाव हेतु नामांकन भी 3 मार्च से हो रहा है.