Chhapra: सारण जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत गरखा प्रखण्ड में होने वाले मतदान को लेकर सभी मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया. शुक्रवार 8 अक्टूबर को गरखा प्रखंड के 23 पंचायतों के 348 मतदान केंद्रों पर मत डाले जायेगे. मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है.
बुधवार को उच्च विद्यालय रेपुरा के प्रांगण में सभी मतदानकर्मियों को तृतीय चुनावी पत्र उपलब्ध कराया गया. मतदान केंद्र आवंटित होने के बाद सभी पीठासीन को चुनावी सामग्री एवं मतपेटी भी उपलब्ध कराई गई.
बताते चले कि गरखा प्रखंड के 23 पंचायतों में
जिला परिषद के पश्चिमी भाग के लिए 16 प्रत्याशी,
मध्य भाग के लिए 10 प्रत्याशी एवं
पूर्वी भाग के लिए 8 प्रत्यशी चुनाव मैदान में है.
वही मुखिया पद के लिए 211,
बीडीसी के लिए 270,
ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1644,
ग्राम पंचायत सरपंच 158, 
पंच 537 के लिए प्रत्याशी मैदान में है.
वही ग्राम पंचायत सदस्य के 6 एवं पंच के 115 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				